Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17  राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2023 नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए Teaching method के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan GK Test-17 ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है।  

कृषि प्रश्न उत्तर , राजस्थान में कृषि विपणन प्रश्न उत्तर , राजस्थान कृषि आंकड़े 2022 pdf,  राजस्थान कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17

  1. Total Questions-25
  2. Total Marks-25
  3. Negetive marks 0
  4. Time- 20 Min.
[ays_quiz id=”11″]

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17 के बारे में कमेंट करे की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे 

 

 


Telegram Group


Join Now

Telegram Group


Join Now

‘डंकै री चोट’ ‘सुण’, असौ दीजौ राज’ गीतों के रचनाकार कौन हैं ?

(a) जयनारायण व्यास 

(b) रामनारायण चौधरी 

(c) चाँदमल सुराणा 

(d) मघाराम 

3

 

स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में राजस्थान की किस एकमात्र रियासत में उत्तरदायी शासन की दिशा में कोई विशेष पहल व प्रगति नहीं हुई?

(a) बीकानेर 

(b) जैसलमेर 

(c) बाँसवाड़ा

(d) जयपुर

2

 

मेयो कॉलेज बम केस किससे संबंधित हैं?

(a) ज्वालाप्रसाद शर्मा 

(b) शिवराम भील 

(c) साँवरमल चतुर्वेदी 

(d) कु.मदनसिंह 

1

 

राजस्थान के सन्दर्भ में ‘पीला पोमचा’ है

(a) लोकगीत 

(b) लोकनृत्य 

(c) कपड़ा 

(d) पेन्टिंग 

3

 

‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’ नामक गीत के रचयिता कौन है?

(a) मैथिलीशरण गुप्त 

(b) रामधारीसिंह ‘दिनकर 

(c) श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’ 

(d) सोहनलाल द्विवेदी 

2

 

राजस्थान का प्रथम क्रांतिकारी किसे माना जाता हैं ?

(a) अर्जुनलाल सेठी 

(b) अमरचन्द बांठिया 

(c) राव गोपालसिंह खरवा 

(d) जयनारायण व्यास 

1

 

राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री की जन्मस्थली है

(a) जोबनेर (जयपुर) 

(b) सांभर (जयपुर) 

(c) तालेड़ा (बूंदी) 

(d) अलवर 

1

 

सुभाषचंद्र बोस जोधपुर कब आए ?

(a) 23 जनवरी, 1936

(b) 23 जनवरी, 1937 

(c) 23 जनवरी, 1938 

(d) 23 जनवरी, 1939 

3

 

‘जिज्ञासु’ उपनाम से किसे जाना जाता हैं ?

(a) कृष्णदत्त 

(b) ज्वाला प्रसाद 

(c) जौहरीलाल 

(d) छतरसिंह 

2

 

1930 में नमक सत्याग्रह प्रारम्भ होने पर राजस्थान के प्रथम सत्याग्राही कौन चुने गये ?

(a) मणिलाल कोठारी 

(b) ऋषिदत्त मेहता 

(c) नित्यानंद नागर 

(d) सेठ दामोदरदास राठी 

3

 

Q.निम्नलिखित में से कौनसा वस्त्र राजस्थान में प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है

(a) साड़ी

(b) अचकन

(c) पगड़ी

(d) अंगोछा 

3

 

  1. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था?

(a) ओढ़नी का एक प्रकार 

(b) कलात्मक जूतियाँ 

(c) एक राजस्व कर 

(d) सिंचाई करने का औजार

1

 

  1. राजस्थान के ग्रामीण अंचल का प्रमुख भोजन है ‘घाट’ / ‘घाट’ से अपना अभिप्राय क्या है?

(a) हलवा 

(b) दलिया 

(c) सब्जी 

(d) रोटी 

2

 

Q.चीड़ का पोमचा प्रचलित है

(a) मेवाड़ क्षेत्र 

(b) मारवाड़ क्षेत्र

(c) हाड़ौती क्षेत्र 

(d) डांग क्षेत्र 

3

 

  1. मुगलकाल में विवाह के अवसर पर पहने जाने वाली पगड़ी थी

(a) मोठड़े की पगड़ी 

(b) अकबर वाली पगड़ी 

(c) छपाई वाली पगड़ी 

(d) राठौड़ों वाली पगड़ी 

1

 

  1. अंगरखी को ग्रामीण भाषा में कहते हैं

(a) घूघी 

(b) पोमचा 

(c) डबकियाँ 

(d) बुगतरी 

4

 

Q.किसी जनजाति के समग्र अध्ययन को कहा जाता है

 (a) जनजातिय अध्ययन

(b) नृजातिवर्णन

(c) नृज्ञातिविज्ञान 

(d) मानव विज्ञान अध्ययन 

2

 

Q.राजस्थान जनजाति क्षेत्रिय विकास सहकारी संघ की स्थापना कब की गई ?

(a) 1970

(b) 1976:

(c) 1980

(d) 1984

2

 

Q.मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के ‘कालाजी’ हैं

(a) केसरिया नाथ जी 

(b) ऋषभदेव जी 

(c) आदिनाथ जी

(d) ये सभी

4

 

चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी हैं?

(a) सांसी

(b) कंजर

(c) डामोर

(d) गरासिया

2

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-17

Leave a Comment