Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-16
‘डंकै री चोट’ ‘सुण’, असौ दीजौ राज’ गीतों के रचनाकार कौन हैं ?
(a) जयनारायण व्यास
(b) रामनारायण चौधरी
(c) चाँदमल सुराणा
(d) मघाराम
3
स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में राजस्थान की किस एकमात्र रियासत में उत्तरदायी शासन की दिशा में कोई विशेष पहल व प्रगति नहीं हुई?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) बाँसवाड़ा
(d) जयपुर
2
मेयो कॉलेज बम केस किससे संबंधित हैं?
(a) ज्वालाप्रसाद शर्मा
(b) शिवराम भील
(c) साँवरमल चतुर्वेदी
(d) कु.मदनसिंह
1
राजस्थान के सन्दर्भ में ‘पीला पोमचा’ है
(a) लोकगीत
(b) लोकनृत्य
(c) कपड़ा
(d) पेन्टिंग
3
‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’ नामक गीत के रचयिता कौन है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) रामधारीसिंह ‘दिनकर
(c) श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’
(d) सोहनलाल द्विवेदी
2
राजस्थान का प्रथम क्रांतिकारी किसे माना जाता हैं ?
(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) अमरचन्द बांठिया
(c) राव गोपालसिंह खरवा
(d) जयनारायण व्यास
1
राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री की जन्मस्थली है
(a) जोबनेर (जयपुर)
(b) सांभर (जयपुर)
(c) तालेड़ा (बूंदी)
(d) अलवर
1
सुभाषचंद्र बोस जोधपुर कब आए ?
(a) 23 जनवरी, 1936
(b) 23 जनवरी, 1937
(c) 23 जनवरी, 1938
(d) 23 जनवरी, 1939
3
‘जिज्ञासु’ उपनाम से किसे जाना जाता हैं ?
(a) कृष्णदत्त
(b) ज्वाला प्रसाद
(c) जौहरीलाल
(d) छतरसिंह
2
1930 में नमक सत्याग्रह प्रारम्भ होने पर राजस्थान के प्रथम सत्याग्राही कौन चुने गये ?
(a) मणिलाल कोठारी
(b) ऋषिदत्त मेहता
(c) नित्यानंद नागर
(d) सेठ दामोदरदास राठी
3
Q.निम्नलिखित में से कौनसा वस्त्र राजस्थान में प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है
(a) साड़ी
(b) अचकन
(c) पगड़ी
(d) अंगोछा
3
- मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था?
(a) ओढ़नी का एक प्रकार
(b) कलात्मक जूतियाँ
(c) एक राजस्व कर
(d) सिंचाई करने का औजार
1
- राजस्थान के ग्रामीण अंचल का प्रमुख भोजन है ‘घाट’ / ‘घाट’ से अपना अभिप्राय क्या है?
(a) हलवा
(b) दलिया
(c) सब्जी
(d) रोटी
2
Q.चीड़ का पोमचा प्रचलित है
(a) मेवाड़ क्षेत्र
(b) मारवाड़ क्षेत्र
(c) हाड़ौती क्षेत्र
(d) डांग क्षेत्र
3
- मुगलकाल में विवाह के अवसर पर पहने जाने वाली पगड़ी थी
(a) मोठड़े की पगड़ी
(b) अकबर वाली पगड़ी
(c) छपाई वाली पगड़ी
(d) राठौड़ों वाली पगड़ी
1
- अंगरखी को ग्रामीण भाषा में कहते हैं
(a) घूघी
(b) पोमचा
(c) डबकियाँ
(d) बुगतरी
4
Q.किसी जनजाति के समग्र अध्ययन को कहा जाता है
(a) जनजातिय अध्ययन
(b) नृजातिवर्णन
(c) नृज्ञातिविज्ञान
(d) मानव विज्ञान अध्ययन
2
Q.राजस्थान जनजाति क्षेत्रिय विकास सहकारी संघ की स्थापना कब की गई ?
(a) 1970
(b) 1976:
(c) 1980
(d) 1984
2
Q.मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के ‘कालाजी’ हैं
(a) केसरिया नाथ जी
(b) ऋषभदेव जी
(c) आदिनाथ जी
(d) ये सभी
4
चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी हैं?
(a) सांसी
(b) कंजर
(c) डामोर
(d) गरासिया
2