Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 Rajasthan Ki Pramukh Fasal

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 राजस्थान की प्रमुख फसलें Rajathan ki Pramukh Fasal, Rajasthan Me Krishi MCQ,

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 राजस्थान की प्रमुख फसलें  राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2023 नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए Teaching method के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan GK Test-15 राजस्थान की प्रमुख फसलें ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है।  

कृषि प्रश्न उत्तर , राजस्थान में कृषि विपणन प्रश्न उत्तर , राजस्थान कृषि आंकड़े 2022 pdf,  राजस्थान कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 राजस्थान की प्रमुख फसलें

  1. Total Questions-25
  2. Total Marks-25
  3. Negetive marks 0
  4. Time- 20 Min.
[ays_quiz id=”9″]

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 के बारे में कमेंट करे की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे 

 

 


Telegram Group


Join Now

Telegram Group


Join Now

स्यालु व उनालु है-
ज्वार की दो किस्में
सिचांई के साधनों के प्रकार
क्रमशः खरीफ व रबी की फसल
चावल की दो किस्में
Answer- 3

उनालु की फसलें सामान्यतः बोई जाती है-
अक्टुबर-नवम्बर
जुन-जुलाई
अगस्त-सितंम्बर
मार्च-अप्रैल
Answer-1

राज्य में तिलहन का उत्पादन सर्वाधिक किस जिले में होता है-
गंगानगर
हनुमानगढ़
कोटा
अलवर
Answer-4

माल्ट किससे बनता है-
बाजरा
मक्का
जौ
चावल
Answer-3

सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का देश में सर्वप्रथम शुभारंभ किस राज्य में किया गया-
पंजाब
राजस्थान
गुजरात
महाराष्ट्र
Answer-2

कृषि वानिकी क्या है-
एक विशेष प्रकार की खेती जिसमें रबड़,चाय,कहवा आदि बड़े पैमाने पर उगाये जाते है-
एक वर्ष में एक ही खेती में चार फसले लेना
कृषि व पशुपालन कार्य एक साथ करना
कृषि के साथ-साथ फसल चक्र में पेड़ों,बागवानी व झाडि़यों की खेती कर फसल व चारा उत्पादित करना
Answer-4

प्रदेश के प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गई-
बोरखेड़ा(कोटा)
फतेहपुर(सिकर)
दुर्गापुरा(जयपुर)
ढंढ(जयपुर)
2

राजस्थान ऊन मिल कहां स्थापित है –
जोधपुर
नागौर
अजमेर
बीकानेर
Answer-4

राजस्थान का अन्न भंडार कौनसा जिला माना जाता है –
हनुमानगढ़
बीकानेर
चुरू
गंगानगर
Answer-4

देश में राजस्थान राज्य में जिन फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है
(A) बाजरा, चना, सोयाबीन
(B) मोठ, बाजरा, सोयाबीन
(C) मोठ, सरसों, ग्वार
(D) सरसों, चना, मूंगफली
Answer-3

फसल का उत्पादन के साथ पशु पालन कहलाता है।
(A) मिश्रित फसल
(B) उत्तर फसल प्रणाली
(C) कृषि प्रणाली
(D) मिश्रित कृषि
Answer-4

निम्न में से किस फसल को सफेद सोना कहते हैं
(A) कपास
(B) मशरूम
(C) चावल
(D) जूट
Answer-4

प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में उर्वरकों के उपभोग की दृष्टि से राज्य का देश में कौन सा स्थान है
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) तेरहवाँ
(D) नवां
Answer-3

राजस्थान राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से शुद्ध बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है
(A) भरतपुर
(B) धौलपुर
(C) डूंगरपुर
(D) हनुमानगढ़
4

18. चारे के प्रमाणिक बीजों के उत्पादन और प्रचार प्रसार का कार्य राज्य में केन्द्रीय सरकार के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किया जाता है, यह केन्द्र कहाँ पर स्थित है
(A) सूरत गढ़
(B) मोहन गढ़
(C) हनुमानगढ़
(D) अनूपगढ़
Answer-1

राजस्थान राज्य में गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है
(A) चित्तौड़गढ़
(B) बूंदी
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर
Answer-2

राज्य का प्रथम पादप क्लिनिक कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Answer-2

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-15 राजस्थान की प्रमुख फसलें

Leave a Comment