Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13
राजस्थान में पाये जाने वाले किस प्रकार के बालूका स्तूपों को ‘सफेद धोरे ‘ भी कहते हैं।
(a) परवलयिक बालूका स्तूप
(b) अनुप्रस्थ बालूका स्तूप
(c) शब्रकाफिज बालूका स्तूप
(d) तारा बालूका स्तूप
2
तश्तरीनुमा बेसिन में स्थित पहाड़ियों से घिरा हुआ नगर है –
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) डूंगरपुर
3
कोपेन ने जलवायु वर्गीकरण में जलवायु प्रदेशों को ABCDE एवं F जलवायु समूह नाम दिया है, राजस्थान में कौन कौनसे जलवायु समूह के लक्षण पाये जाते हैं –
(a) ABC
(b) AD F
(c) ABD
(d) A EF
2
राजस्थान में तरल हींग का प्रमुख उत्पादक है-
(a) झालावाड़
(b) प्रतापगढ़
(c) जालौर
(d) बारां
2
अन्तःस्थलीय प्रवाह वाली नदियों का उपयुक्त समूह है –
(a) साबी, मसूरडी, सूकड़ी, घग्घर
(b) मसूरडी, साबी, सूकली, घग्घर
(c) साबी, काकनेय, कांतली, घग्घर
(d) सूकेत, सूकली, कांतली, घग्घर
3
गंधेली साहबा लिफ्ट नहर पर आपणी योजना किसके सहयोग से प्रारम्भ की गई –
(a) U.K. (ग्रेट ब्रिटेन)
(b) रूस
(c) U.S. (संयुक्त राज्य अमेरिका )
(d) जर्मनी
4
बॉम्बे नेचूरल सोसायटी द्वारा राज्य का प्रथम गिद्ध संरक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है।
(a) जोहड़ बी
(b) रोटू
(c) बंसीयाल खेतड़ी
(d) गुढ़ा विश्नोईयान
1
राजस्थान में सर्वाधिक और और न्यूनतम वनआवरण प्रतिशत वाला जिला युग्म है :- है
(a) उदयपुर – चुरू
(b) सिरोही – चुरु
(c) उदयपुर – जोधपुर
(d) सिरोही – नागौर
3
राजस्थान में कौनसी कृषि प्रणाली नहीं पायी जाती है –
(a) गहन अनाज कृषि
(b) औपनिवेशिक कृषि
(c) झूमिंग कृषि
(d) शुष्क कृषि
2
राजस्थान में सीसे जस्ते के सर्वाधिक भण्डार स्थित है –
(a) भीलवाड़ा
(b) राजसमन्द
(c) उदयपुर
(d) अलवर
1
लिग्नाइट खनन से सम्बन्धित ‘स्ट्रेटजिक बिजनेस यूनिट एण्ड प्रोफिट सेंटर’ कहाँ स्थित है-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) बाड़मेर
2
‘राष्ट्रीय कैमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स’ संयंत्र कहाँ पर स्थित है ?
(a) डीडवाना
(b) चित्तौड़गढ़
(c) उदयपुर
(d) अलवर
2
राजस्थान में पूराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर निर्मित नवीन राजमार्गों में से शामिल नहीं है :
(a) NH-11
(b)NH-62
(c) NH-68
(d)NH-70
4
राजस्थान में सर्वाधिक कार्यशील जनसंख्या दर वाला जिला हैं :
(a) प्रतापगढ़
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) जैसलमेर
1
GSI द्वारा घोषित देश की प्रथम ‘जिओ हैरिटेज साइट’ कौनसे जिले में स्थित हैं ?
(a) बारौँ
(b) अलवर
(c) डूंगरपुर
(d) बाँसवाड़ा
1
RITTMAN नामक संस्था किस क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत है?
(a) परिवहन
(b) पर्यटन
(c) सहकारिता
(d) शैक्षणिक परिवहन
2
PRASHAD योजना (National Mission on the Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Heritage Augmentation Drive) में शामिल राजस्थानी शहर है :
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) बूँदी
(d) रामदेवरा
2
राजस्थान में सर्वाधिक शहरी और ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला युग्म
(a) जयपुर और डूंगरपुर
(b) राजसमंद और डूंगरपुर
(c) टोंक और पाली
(d) प्रतापगढ़ और अलवर
3
बैराठ सभ्यता के सन्दर्भ में सत्य कथन है :- (1) यह सिंधुघाटी और मौर्यकालीन सभ्यता के समकालीन है।
(2) यहाँ 1962-63 नील रत्न बनर्जी और कैलाशनाथ दीक्षित के निर्देशन में उत्खनन हुआ है। (3) इसके अवशेष भौमली और महादेव कुमारी से प्राप्त हुए
कूट :-
(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d)1, 2 व 3
4
” ताम्बें की चुड़ियाँ” किस स्थान से प्राप्त हुई :-
(a) कालीबंगा
(b) गणेश्वर
(c) आहड़
(d) बालायल
1