Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13  राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2023 नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए Teaching method के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan GK Test-13 ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है। 

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13

  1. Total Questions-25
  2. Total Marks-25
  3. Negetive marks 0
  4. Time- 20 Min.
[ays_quiz id=”7″]

Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-13 के बारे में कमेंट करे की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे 

 

 


Telegram Group


Join Now

Telegram Group


Join Now

 

राजस्थान में पाये जाने वाले किस प्रकार के बालूका स्तूपों को ‘सफेद धोरे ‘ भी कहते हैं।

(a) परवलयिक बालूका स्तूप

(b) अनुप्रस्थ बालूका स्तूप 

(c) शब्रकाफिज बालूका स्तूप 

(d) तारा बालूका स्तूप

2

तश्तरीनुमा बेसिन में स्थित पहाड़ियों से घिरा हुआ नगर है –

 (a) अजमेर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) डूंगरपुर

3

कोपेन ने जलवायु वर्गीकरण में जलवायु प्रदेशों को ABCDE एवं F जलवायु समूह नाम दिया है, राजस्थान में कौन कौनसे जलवायु समूह के लक्षण पाये जाते हैं –

(a) ABC

(b) AD F

(c) ABD

(d) A EF

2

राजस्थान में तरल हींग का प्रमुख उत्पादक है- 

(a) झालावाड़

(b) प्रतापगढ़ 

(c) जालौर

 (d) बारां

2

अन्तःस्थलीय प्रवाह वाली नदियों का उपयुक्त समूह है –

(a) साबी, मसूरडी, सूकड़ी, घग्घर 

(b) मसूरडी, साबी, सूकली, घग्घर 

(c) साबी, काकनेय, कांतली, घग्घर 

(d) सूकेत, सूकली, कांतली, घग्घर

3

गंधेली साहबा लिफ्ट नहर पर आपणी योजना किसके सहयोग से प्रारम्भ की गई –

(a) U.K. (ग्रेट ब्रिटेन)

(b) रूस

(c) U.S. (संयुक्त राज्य अमेरिका ) 

(d) जर्मनी

4

बॉम्बे नेचूरल सोसायटी द्वारा राज्य का प्रथम गिद्ध संरक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है।

(a) जोहड़ बी

(b) रोटू

(c) बंसीयाल खेतड़ी

(d) गुढ़ा विश्नोईयान

1

राजस्थान में सर्वाधिक और और न्यूनतम वनआवरण प्रतिशत वाला जिला युग्म है :- है

(a) उदयपुर – चुरू 

(b) सिरोही – चुरु 

(c) उदयपुर – जोधपुर 

(d) सिरोही – नागौर

3

 राजस्थान में कौनसी कृषि प्रणाली नहीं पायी जाती है –

(a) गहन अनाज कृषि 

(b) औपनिवेशिक कृषि

(c) झूमिंग कृषि

(d) शुष्क कृषि

2

  राजस्थान में सीसे जस्ते के सर्वाधिक भण्डार स्थित है –

(a) भीलवाड़ा

(b) राजसमन्द

(c) उदयपुर 

(d) अलवर

1

लिग्नाइट खनन से सम्बन्धित ‘स्ट्रेटजिक बिजनेस यूनिट एण्ड प्रोफिट सेंटर’ कहाँ स्थित है-

(a) जयपुर

(b) जोधपुर 

(c) बीकानेर 

(d) बाड़मेर

2

‘राष्ट्रीय कैमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स’ संयंत्र कहाँ पर स्थित है ? 

(a) डीडवाना 

(b) चित्तौड़गढ़

(c) उदयपुर 

(d) अलवर

 2

राजस्थान में पूराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर निर्मित नवीन राजमार्गों में से शामिल नहीं है :

(a) NH-11 

(b)NH-62 

(c) NH-68 

(d)NH-70

4

राजस्थान में सर्वाधिक कार्यशील जनसंख्या दर वाला जिला हैं :

(a) प्रतापगढ़

(b) जयपुर

(c) अलवर 

(d) जैसलमेर

 1

GSI द्वारा घोषित देश की प्रथम ‘जिओ हैरिटेज साइट’ कौनसे जिले में स्थित हैं ?

(a) बारौँ

(b) अलवर

(c) डूंगरपुर 

(d) बाँसवाड़ा

 1

 RITTMAN नामक संस्था किस क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत है?

(a) परिवहन

(b) पर्यटन

(c) सहकारिता 

(d) शैक्षणिक परिवहन

2

PRASHAD योजना (National Mission on the Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Heritage Augmentation Drive) में शामिल राजस्थानी शहर है :

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) बूँदी

(d) रामदेवरा

 2

राजस्थान में सर्वाधिक शहरी और ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला युग्म 

(a) जयपुर और डूंगरपुर 

(b) राजसमंद और डूंगरपुर

(c) टोंक और पाली 

(d) प्रतापगढ़ और अलवर

3

  बैराठ सभ्यता के सन्दर्भ में सत्य कथन है :- (1) यह सिंधुघाटी और मौर्यकालीन सभ्यता के समकालीन है।

(2) यहाँ 1962-63 नील रत्न बनर्जी और कैलाशनाथ दीक्षित के निर्देशन में उत्खनन हुआ है। (3) इसके अवशेष भौमली और महादेव कुमारी से प्राप्त हुए

कूट :-

(a) 1 व 2

(b) 1 व 3 

(c) 2 व 3

(d)1, 2 व 3

4

 ” ताम्बें की चुड़ियाँ” किस स्थान से प्राप्त हुई :-

(a) कालीबंगा

(b) गणेश्वर

(c) आहड़ 

(d) बालायल

1

Leave a Comment