Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-11
Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-11 राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2023 नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए Teaching method के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan GK Test-11 ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है।
Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-11
- Total Questions-10
- Total Marks-10
- Negetive marks 0
- Time- 20 Min.
Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-11 के बारे में कमेंट करे की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे
Rajasthan GK Free Test 14 Dec. REET Mains 2023
निम्नलिखित में से कौन गरीबी के आकलन से संबंधित नहीं है-
(a) जे. के मेहता
(b) वी.एम. डांडेकर
(c) डी.टी. लकड़ावाला
(d) बी. एस. मिन्हास
1
राजस्थान के भूभाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है?
(a) लगभग एक चौथाई
(b) लगभग एक तिहाई
(c) लगभग दो तिहाई
(d) लगभग आधा
3
अकबर के साथ किस लोकदेवता ने युद्ध किया था ?
(a) कल्लाजी
(b) पाबूजी
(c) तेजाजी
(d) देवनारायणजी
1
कौनसा जिला राजस्थान – मध्यप्रदेश की सीमा पर नहीं है?
(a) बांसवाड़ा
(b) प्रतापगढ़
(c) उदयपुर
(d) झालावाड़
3
2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था?
(A) पाली
(B) टोंक
(C) धौलपुर
(D) जैसलमेर
3
भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है?
(A) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में
(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(C) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(D) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
2
‘छप्पन का मैदान’ राजस्थान के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी भाग में
(b) पूर्वी भाग में
(c) दक्षिण भाग में
(d) पश्चिमी भाग में
3
जयसमन्द झील के पूर्व में स्थित पठार है ?
(a) ऊपरमाल का पठार
(b) भोराठ का पठार
(c) लासड़िया का पठार
(d) मालवा का पठार
3
Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-11
कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(a) राजा कृष्ण देव
(b) राजा वृन्दावनदास
(c) राजा सावन्त सिंह
(d) राणा कुम्भा
3
छगनबेन ने सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र को चुना?
(a) वनस्थली – टोंक
(b) लक्ष्मणगढ़ सीकर
(c) खींचन – जोधपुर
(d) पिलानी – झुन्झुनू
3
श्री मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन की शुरूआत कहाँ से की गई ?
(a) उदयपुर
(b) मातृकुण्डिया
(c) नीमड़ा
(d) डूंगरपुर
2
साधु सीताराम दास किस कृषक आन्दोलन से सम्बधित था ?
(a) बिजोलिया
(b) शेखावाटी
(c) सीकर
(d) बूंदी
1
1948 ई. में राजस्थान के एकीकरण के समय मेवाड़ का महाराणा कौन था?
(a) उम्मेद सिंह
(b) गज सिंह
(c) सार्दूल सिंह
(d) भूपाल सिंह
4
राजस्थान की कौनसी सभ्यता बनास, बेड़च, वागन, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(a) कालीबंगा
(b) आहड़
(c) गणेश्वर
(d) बैराठ
2
‘शांताबाई शिक्षा कुटीर’ की नींव किसने डाली ?
(a) रतन शास्त्री
(b) नारायणी देवी
(c) विजया देवी
(d) रमा बाई
1
निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र और स्थापना का स्थान सही नहीं है?
(a) देश हितैषी – अजमेर
(b) सर्वोदय वाहक – बांसवाड़ा
(c) जयभूमि – जोधपुर
(d) प्रभात – जयपुर
3
‘मेवाड़ पुकार’ क्या था / थी ?
(a) शौर्य गाथा
(b) साप्ताहिक समाचार पत्र
(c) मासिक पत्रिका
(d) इक्कीस सूत्रीय मांग पत्र
4
पन्नाधाय ने अपने ही बेटे के जीवन का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचाई ?
(a) उदय सिंह
(b) अजीत सिंह
(c) पृथ्वी सिंह
(d) जोधा सिंह
1
राजस्थान के किस शहर को सी.वी. रमन ने ‘आयलैण्ड ऑफ ग्लोरी’ नाम दिया है, वह है-
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) नागौर
3
Official website- Click Here