Third Grade Mains Exam History MCQ -1 इतिहास के प्रमुख प्रश्न
Third Grade Mains Exam History MCQ -1 इतिहास के प्रमुख प्रश्न राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2023 नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए Teaching method के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Third Grade Mains Exam History MCQ -1 इतिहास के प्रमुख प्रश्न ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है।
REET 3rd Grade Exam 2023 History MCQ, History MCQ, Indian History MCQ For Third Grade Exam, Third Grade Exam 2023,
Third Grade Mains Exam History MCQ -1 इतिहास के प्रमुख प्रश्न
अकबर के राज्यकाल के प्रथम 4 वर्षों में ‘वकील-ए-मुतलक’ पद पर था
(a) तर्दी बेग
(b) बैरम खाँ
(c) मुनीर खाँ
(d) शमसुद्दीन अत्का
निम्नलिखित वेदागों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कल्प – कर्मकाण्ड
(b) ज्योतिष – खगोल विज्ञान
(c) शिक्षा-ध्वनि शास्त्र
(d) निरुक्त- व्याकरण
Answer-D
मुगलों के अंतर्गत सेना विभागको निम्नलिखित में से कौन देखता था?
(a) मीर-ए-सामाधाम
(b) सद्र-उस-सुदूर
(c) मीर-ए-बख्शी
(d) दीवान-ए-आला
Answer-C
निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी औपनिवेशिक नियंत्रण की आलोचना में ‘अनब्रिटिश’ पदावली का उपयोग किया था?
(a) आनन्द मोहन बोस
(b) बदरुद्दीन तैयबजी हाउस ऑक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Answer-C
हंटर कमेटी का संबंध निम्नलिखित में से किस घटना से था?
(a) रॉलेट एक्ट से 1117
(b) जलियाँवाला बाग हत्याकांड से
(c) खेड़ा सत्याग्रह से नहरमन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
Answer-B
गांधीजी द्वारा दांडी यात्रा प्रारम्भ की गई थी?
(a) 15 अगस्त, 1930 को
(b) 12 मार्च, 1930 को
(c) 26 जनवरी, 1930 को
(d) 12 अप्रैल, 1930 को
Answer-B
माउंटबेटन योजना प्रस्तुत की गई थी-
(a) 03 जून, 1947 को
(b) 13 जून, 1947 को
(c) 13 जुलाई, 1947 को
(d) 03 जुलाई, 1947 को
Answer-A
िप्स मिशन को किसने ‘उत्तर तिथिय-चेक’ की संज्ञा दी थी?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद पिता
(c) महात्मा गांधी
(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू
Answer-C
बंगाल के बाहर शेष भारत में स्वदेशी आंदोलन को फैलाने में किसकी मुख्य भूमिका रही?
(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) अरविन्द घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) लाला लाजपतराय
Answer-C
गाँधीजी ने किस आंदोलन के संदर्भ में कहा था कि अगर ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू हो जाए तो एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति हो जाएगी?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer-B
निम्नलिखित में से किस आन्दोलन से अरुणा आसफ अली जुड़ी हुई थी?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह
(d) असहयोग आन्दोलन
Answer-B
भारत की प्रथम राजनीतिक संस्था थी?
(a) बंगाल ब्रिटिश एसोसिएशन
(b) इंडियन एसोसिएशन
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) लैंड होल्डर्स सोसायटी
Answer-D
व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 15 अक्टूबर, 1940
(b) 17 अक्टूबर, 1940
(c) 16 नवम्बर, 1939
(d) 20 अक्टूबर, 1940
Answer-B
स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में
(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्वशासन प्राप्ति की घोषणा की गई।
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया।
(c) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ।
(d) लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
Answer-B
असहयोग आंदोलन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह एक जन आंदोलन था।
(b) इस आंदोलन के बाद गाँधीजी कांग्रेस के शीर्ष नेता बन गए।
(c) इस आंदोलन का वापस ले लिए जाने के कारण कांग्रेस का विभाजन हो गया।
(d) चौरी-चौरा की हिंसक घटनाओं के बाद यह आंदोलन रोक दिया गया।
Answer-C
हिंदू और मुसलमानों की एकता स्थापित करने के संबंध में ऐसा अवसर पहले 100 वर्षों तक नहीं मिलेगा – खिलाफत आंदोलन के संबंध में किसने सोचा था?
(a) मौलाना आजाद
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
Answer-B
चौरी-चौरा की घटना हुई थी-
(a) गोरखपुर जिले में
(b) झाँसी जिले में
(c) आगरा जिले में
(d) इलाहाबाद जिले में
Answer-A
गाँधीजी ने हिन्द स्वराज की रचना की थी, जब वे
(a) इंग्लैण्ड से भारत की जहाज से यात्रा कर रहे थे।
(b) साबरमती आश्रम में थे
(c) जहाज में इंग्लैण्ड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे थे।
(d) चंपारण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
Answer-C
“पट्टाभि के विरुद्ध पड़ा प्रत्येक वोट मेरे विरुद्ध होगा, गाँधी की हार होगी” कांग्रेस के किस अधिवेशन से सम्बन्धित हैं?
(a)त्रिपुरी, 1939
(b) हरिपुरा, 1938
(c) फैजपुर, 1937
(d) रामगढ़, 1940
Answer-A
महाबलीपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था?
(a) नरसिंह प्रथम द्वारा
(b) नन्दिवर्मन द्वारा
(c) परमेश्वरवर्मन द्वारा
(d) महेन्द्रवर्मन द्वारा
Answer-A
चोल प्रशासन में ‘उडैकुट्टम’ अधिकारी का क्या कार्य था?
(a) वह राजा के आदेशों को लिपिबद्ध करता था
(b) वह ग्राम सभा का सचिव होता था
(c) वह ग्राम सभा का न्यायिक अधिकारी था
(d) वह राज्य का प्रमुख नौ सैनिक अधिकारी था
Answer-A
स्थानीय स्वशासन किस राजवंश की विशेषता थी?
(a) पल्लव
(b) गुप्त
(c) चोल
(d) चालुक्य
Answer-C
भू-राजस्व के निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने सर्वप्रथम अपने राज्य में भूमि सर्वेक्षण को प्रारम्भ करवाया था ?
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) कुलोत्तुंग प्रथम
(d) राजेन्द्र द्वितीय
Answer-A
प्रसिद्ध उत्तरमेरुर का अभिलेख जिसमें ग्राम सभा की कार्य प्रणाली का विस्तार से उल्लेख किया गया है जो किस चोल शासक से संबंधित है?
(a) विजयालय
(b) परान्तक प्रथम
(c) राजराज
(d) राजेन्द्र प्रथम
Third Grade Mains Exam Rajasthan GK Test-16 के बारे में कमेंट करे की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे
Third Grade Mains Exam History MCQ -1 इतिहास के प्रमुख प्रश्न