Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023 | Rajasthan Third Grade Exam 2023 Rajasthan GK Importnat Questions Test-1, Third Grade Exam Rajasthan GK MCQ, Rajasthan GK Exam Third Grade exam 2023, Rajassthan GK Quiz, Rajasthan Gk Free Test, Rajasthan GK MCQ, Rajasthan MCQ, REET Mains Exam Rajasthan GK Quiz.
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जो कि आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। आयोग ने इसकी तिथि 25 फरवरी को निर्धारित की है 25 फरवरी से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। राजस्थान में शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे लाखों धरती इस परीक्षा में शामिल होंगे ऐसे में हम आपके लिए राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विशेष टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023 जिसमें हम आपको तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करवाएंगे यहां पर हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न का अभ्यास सेट उपलब्ध करवा रहे हैं,
इनके माध्यम से आप राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों से अवगत हो पाएंगे और जान जाएंगे कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यह प्रश्न पूरी तरह से परीक्षा प्रश्न पत्र पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार बनाए गए हैं तथा आपके लिए लाभदायक होंगे Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023
Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023
1/22 किसने लिखा है कि “संपूर्ण भारत में आगरा के किले के अलावा अन्य किसी किले का परकोटा इतना बड़ा नहीं है जितना कोटा के किले का है-“(1) कर्नल टॉड(2) विशप हैपर(3) फर्ग्यूसन(4) किपलिंग2/22 किस एक दुर्ग में ‘भंवराथल’ व मंदाकिनी कुण्ड स्थित है-(1) माण्डलगढ़(2) कुम्भलगढ़(3) अचलगढ़(4) बसन्तीगढ़3/22 ‘चोगा’ क्या है-(1) अँगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र(2) पुरुषों द्वारा सिर पर बाँधा जाने वाला वस्त्र(3) कमर पर बांधे जाने वाला वस्त्र(4) आदिवासी वस्त्रExplanation: (1) अँगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र4/22 असंगत युग्म कौनसा है-(1) आभानेरी की चाँद बावड़ी-दौसा(2) नौ चौकी – राजसमंद(3) नौ लखा बावड़ी-बूँदी(4) बाटाडू का कुआँ-बाड़मेर5/22 निम्नलिखित में से सुषिर यंत्रों का युग्म पहचानिये-(1) सतारा-तुरड़ी(2) तासली-सुरनाई(3) जन्तर-चिकारा(4) नौबत- दमामा6/22 राजस्थान में मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ने वाला दर्रा है(1) देसूरी नाल(2) बर्र नाल(3) जीलवा नाल(4) देबर नाल7/22 मेवाड़ अरावली की सबसे ऊँची चोटी है-(1) गुरु शिखर(2) जरगा(3) कुंभलगढ़(4) सज्जनगढ़8/22 “बालसन” है(1) एक मैदानी भाग(2) एक पठारी भाग(3) एक पर्वतीय भाग(4) झील का एक प्रकार9/22 रेगिस्तान में वह स्थान जहाँ सर्वाधिक जल व पेड़-पौधे होते हैं, कहलाता है—(1) धरियन(2) पीवगा(3) नखलिस्तान(4) धोरा10/22 ‘नेबखा’ किसका एक प्रकार है -(1) मरूस्थल में पाई जाने वाली झील(2) पहाड़ियों से घिरी एक झील(3) मरूस्थल में पाया जाने वाला बालू स्तूप(4) महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला आभूषणExplanation: एक नबखा आकार और आकार में परिवर्तनशील होता है। विशिष्ट उदाहरण एक सपाट शीर्ष के साथ एक खड़ी टीला है। चिहुआहुआन रेगिस्तान के बड़े नाबखा 40 मीटर चौड़े लगभग 4.3 मीटर ऊंचे होते हैं। [१] सबसे बड़े ज्ञात १० मीटर लंबे [१०] और एक किलोमीटर लंबे थे; इन बड़े टीलों को मेगा-नबखा कहा गया है। [३] विभिन्न स्थानों में मेगा-नबखाओं को वर्षा की लकीरें, सीमावर्तीएक नबखा आकार और आकार में परिवर्तनशील होता है। विशिष्ट उदाहरण एक सपाट शीर्ष के साथ एक खड़ी टीला है। चिहुआहुआन रेगिस्तान के बड़े नाबखा 40 मीटर चौड़े लगभग 4.3 मीटर ऊंचे होते हैं। [१] सबसे बड़े ज्ञात १० मीटर लंबे [१०] और एक किलोमीटर लंबे थे; इन बड़े टीलों को मेगा-नबखा कहा गया है। [३] विभिन्न स्थानों में मेगा-नबखाओं को वर्षा की लकीरें, सीमावर्ती टीले की लकीरें, और डच में , रैंडवॉलन भी कहा जाता है टीले की लकीरें, और डच में , रैंडवॉलन भी कहा जाता है11/22 “चिड़ियाटूंक पहाड़ी” राजस्थान के किस जिले में है ?(1) जैसलमेर(2) जोधपुर(3) करौली(4) अलवर12/22 बबाई पहाड़ी स्थित है(1) जयपुर(2) झुंझुनूं(3) सीकर(4) राजसमंद13/22 सूरा घाट एवं शिवपुर घाट स्थित है—(1) दक्षिणी अरावली में(2) उत्तरी अरावली में(3) मध्य अरावली में(4) दक्षिणी-पूर्वी पठार में14/22 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?(1) जयपुर(2) अजमेर(3) अलवर(4) सीकर15/22 जयसमन्द झील के पूर्व में पठार स्थित है?(1) ऊपरमाल का पठार(2) भोराट का पठार(3) लासड़िया का पठार(4) मालवा का पठारExplanation: जयसमंद झील के पूर्व में उत्तर लसाडिया का पठार है।16/22 भैंसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य स्थित पठार कहलाता है-(1) ऊपरमाल(2) मेंसा(3) उड़िया(4) भोराट17/22 आडावाला पर्वत किस जिले में स्थित है?(1) भीलवाड़ा(2) झालावाड़(3) कोटा(4) बूंदीExplanation: आडावाला पर्वत राजस्थान के बूंदी जिले मे है18/22 विन्ध्यन क्रम की आडावाला पहाड़ियाँ राजस्थान के किस / कौन से क्षेत्र में पायी जाती है ?(1) कोटा – झालावाड़(2) बूँदी – सवाई माधोपुर(3) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर(4) उदयपुर – चित्तौड़गढ़19/22 निम्न में से किस सूफी संत की दरगाह माही नदी के किनारे स्थित है?शक्कर पीरशेख हमीमुद्दीनशेख उस्मान हरुनीपीर फकरुद्दीन20/22 कौनसी भू-आकृति सुमेलित नहीं है—(1) बाप बोल्डर-जोधपुर(2) भाकर – डूंगरपुर, बांसवाड़ा(3) गिरवा – उदयपुर(4) वृहद् सीमा भ्रंश – बूँदी, सवाई माधोपुर21/22 बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?(1) कांठल(2) भाकर(3) गिरवा(4) मेवलExplanation: यह गुजरात और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों की सीमा के निकट है। बांसवाड़ा की स्थापना राजा बांसिया भील ने की थी जिसे वाहिया भील के नाम से भी जाना जाता है। बांसवाडा के राजा बांसिया के नाम पर ही इसका नाम बांसवाड़ा पड़ा। इसे “सौ द्वीपों का नगर” भी कहते हैं क्योंकि यहाँ से होकर बहने वाली माही नदी में अनेकानेक से द्वीप हैं।22/22 ‘ चितावणी ‘ नामक ग्रंथ का संबंध है -संत पीपा सेसंत धन्ना सेरज्जब जी सेरामनाथ जी से Result:
Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023 के प्रश्न यदि आपको पसंद आये तो आप अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे
यह प्रश्न पत्र पूरी तरह से ध्यान रखकर बनाया गया है लेकिन फिर भी अगर कोई त्रुटी होती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें इसके बारे में अवगत करवा सकते हैं
Telegram Group
Join Now
Test Also-
Rajasthan Third Grade Teacher Exam जैन एवं बौद्ध धर्म महत्वपूर्ण प्रश्न
Good