Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023 तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न

Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023 | Rajasthan Third Grade Exam 2023 Rajasthan GK Importnat Questions Test-1 

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जो कि आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। आयोग ने इसकी तिथि 25 फरवरी को निर्धारित की है 25 फरवरी से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। राजस्थान में शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे लाखों धरती इस परीक्षा में शामिल होंगे ऐसे में हम आपके लिए राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विशेष टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023 जिसमें हम आपको तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करवाएंगे यहां पर हम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न का अभ्यास सेट उपलब्ध करवा रहे हैं,

इनके माध्यम से आप राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों से अवगत हो पाएंगे और जान जाएंगे कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यह प्रश्न पूरी तरह से परीक्षा प्रश्न पत्र पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार बनाए गए हैं तथा आपके लिए लाभदायक होंगे Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023

1/20 पश्चिमी राजस्थान में मरुस्थलीकरण के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई पालिका स्थित है-पैराबोलिकरेखीयनेटवर्कबरखान2/20 निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व पश्चिम गलियारा का भाग है?घाट की गुनी सुरंग योजनादेबारी दर्रामुकुंदरा हिल्सकिशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र3/20 निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से संयुक्त है?भरतपुरडूंगरपुरसिरोहीझालावाड़4/20 निम्नलिखित में ज्वालामुखी क्रिया निर्मित  संरचना है-हाड़ौती का पठारभोराठ का पठारकाकनवाडी का पठारउपरमाल5/20 राजस्थान की जलवायु को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला उत्तरदाई कारण कौन सा है?अरावली की दिक् स्थितिथार का मरुस्थलमहासागरीय धाराएमहाद्वीपीयता6/20 राजस्थान का कौन सा भौतिक विभाग मालवा के पठार का भाग है(अ) हाडोती का पठार(ब) चंबल का मैदान(स) लूनी का मैदान(द) भोराट का पठार7/20 राजस्थान राज्य में कुल क्षेत्रफल में रेगिस्तानी क्षेत्र का प्रतिशत बताइये(अ) 40 प्रतिशत(ब) 61 प्रतिशत(स) 33 प्रतिशत(द) 52 प्रतिशत8/20 प्राजस्थान के कितने जिलों को ‘मरू जिला’ बोला जाता है -(अ) 12(ब) 13(स) 14(द) 159/20 राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे हैं(अ) श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़(ब) अलवर व झुंझुनू(स) अलवर व भरतपुर(द) भरतपुर व सीकर10/20 गोगुन्दा व कुम्भलगढ़ के मध्य कौन-सा पठार स्थित(अ) उड़िया(ब) आबू(स) मेसा(द) भोराट11/20 ‘प्रतापगढ़” से संबंधित कला है -थेवा कलामीनाकारीफड़ चित्रांकनब्लू पॉटरी12/20 लोकदेवताओं के सम्बन्ध में गलत कथन छाँटिए –पाबू जी एकमात्र लोकदेवता थे जो कवि थे।रामदेव जी को हैजा एवं कुष्ठ रोग निवारक देवता मानते है।कायमखानी मुसलमान गोगा जी को अपना पूर्वज मानते है।बिग्गा जी जी को जाखड समाज आराध्य देवता मानता है।13/20 निम्न में से क्रमानुसार सही युग्म छाँटिएरखड़ी – ठुस्सी – नोगरी – नेवरीठुस्सी रखड़ी – नेवरी – नोगरीरखड़ी – ठुस्सी – नेवरी – नोगरीरखड़ी – नेवरी – ठुस्सी – नोगरी14/20 रणथम्भौर आक्रमण के समय जलालुद्दीन खिलजी के सेनानायकों का सही युग्म छाँटिए -नुसरत खाँ – अलप खाँ – उलूग खाँबदायूँनी- आसफ खाँ – मिहतर खाँ -अकबरकुरबेग आलम- मलिक खुर्रम- अहमद सरजिन्दरशाह कुली खाँ – जलाल खाँ -शाहबाज खाँ -कबर15/20 खानवा के युद्ध के संबंध में गलत कथन छाँटिएबाबर ने छापामार युद्ध पद्धति का प्रयोग किया।17 मार्च 1527 को रुपवास (भरतपुर) में युद्ध हुआ।सांगा के स्थान पर झाला अज्जा ने नेतृत्व किया।सलहदी तँवर ने सांगा के साथ विश्वासघात किया।16/20 वीर दुर्गादास राठौड़ की छतरी कहाँ है -मण्डोर (जोधपुर)सालवा (जोधपुर)उज्जैन (म.प्र.)देवास (म.प्र.)17/20 निम्न में से कथनों पर विचार कीजिए एवं सत्य कथन छाँटिए -(1) लहरिया जोधपुर का प्रसिद्ध है। (2) छोटी तीज के अवसर पर महिलाएं लहरिया पहनती है।केवल 1केवल 21 और 2 दोनोंना तो 1, ना ही 218/20 रायण नृत्य किस जनजाति का है?गरासियाभीलमीणाकथौड़ी19/20 जावरा नृत्य किस जाति से संबंधित है?कथौड़ीगरासियाबालदियाभील20/20 चारबैत जो राजस्थान के प्रचलित लोक गायन शैली है कहां की प्रसिद्ध है?जैसलमेरटोंकबांसवाड़ाश्रीगंगानगर Result:

Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023 के प्रश्न यदि आपको पसंद आये तो आप अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे

यह प्रश्न पत्र पूरी तरह से ध्यान रखकर बनाया गया है लेकिन फिर भी अगर कोई त्रुटी होती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें इसके बारे में अवगत करवा सकते हैं

Telegram Group

Join Now

Test Also-

Rajasthan Third Grade Teacher Exam जैन एवं बौद्ध धर्म महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Rajasthan GK Test-1 Third Grade Exam 2023 तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न”

Leave a Comment