SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01 : एसएससी जीडी परीक्षा सामान्य हिंदी मॉडल प्रश्न

SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01 : एसएससी जीडी परीक्षा सामान्य हिंदी मॉडल प्रश्न SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01, SS GD EXAM FREE MCQ, SSC GD MCQ, SSC GD INDIAN GK, SSC GD EXAM 2023, SSC GD EXAM PRACTICE SET

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक कराने का निर्णय लिया गया है तथा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में जितने भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उनके लिए आज हम सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आये हैं तथा इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी का आंकलन भी कर सकते हैं साथ ही ये सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न एसएससी जीडी में पूछे भी जा सकते हैं।

सामान्य हिंदी के इस प्रैक्टिस सेट में 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का चयन किया गया है, जो इस साल एसएससी जीडी की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए आप एसएससी जीडी सामान्य हिंदी का प्रैक्टिस सेट एक बार अच्छे से जरूर अध्ययन करें ताकि परीक्षा में ज्यादा अंक स्कोर कर पाएं। SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01

  1. Total Questions-15
  2. Please Attend all the Questions
  3. Total Marks 30 (2 number each question)
  4. Negetive Marking- 0.5 per wrong Question

SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01
1/15 सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।लक्ष्मणलच्छमनलछमनलक्षमण2/15 दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए— केवल फलों पर जीवन निर्वाह करने वालाअन्नाहारीअल्पाहारीशाकाहारीफलाहारी3/15 प्रश्न. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?वह साड़ियों से ऊपर चढ़ गया।वहचढ़गयाऊपर साड़ियों सेExplanation: (1) अँगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र4/15 रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। मन में…. उत्पन्न होने से मैं कोई निर्णय न कर सका।टकराहटद्वंद्वसंघर्षयुद्ध5/15 कौन-सा विलोम युग्म सुमेलित नहीं है?यौगिक-अयौगिकयौवन-वार्धक्यलचकीला – कड़ायोगी-वियोगी6/15 प्रश्न. आठ-आठ आँसू रोना” मुहावरे का सही अर्थ है-बहुत विलाप करनाबिलख-बिलख कर रोनाबुरी तरह पछतानानाटक करना7/15 प्रश्न. किस विकल्प में मुहावरा और उसका अर्थ सुमेलित नहीं है?कलम न रुकना – लिखते ही रहनाकलम कसाई – कलम को तोड़ने वालाकलम दान देना – लिखने की नौकरी देनाकलम न उठ सकना – लिख न सकना8/15 निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे के सही अर्थ को व्यक्त करता है। नमक हलालधोखेबाजभोजनभट्टकृतज्ञदुश्मन9/15 दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए— जो बहुत जानता होअज्ञसर्वज्ञविज्ञबहुज्ञ10/15 “कमल” का समानार्थी शब्द कौन-सा है?पयोधरपयोधिपयोजपयोद11/15 सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।दीक्षादिक्षादीक्क्षादीच्छा12/15 दिए गए शब्द के विलोम शब्द का चयन करें- इहलोकपरलोकसांसारिकभौतिकलौकिक13/15 दिए गए वाक्य में काले अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की अवश्यकता नहीं है, तो विकल्प “किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है” का चयन करें। भारतीय किसान को खूब मेहनत करने पर भी उसकी पूरी लाभ नहीं मिलता है।किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।उसका पूरी लाभ नहीं मिलती है।उसके पूरे लाभ नहीं मिलता है।उसका पूरा लाभ नहीं मिलता है।14/15 ‘आकाश को चूमने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा?गगनधर्माआकाशीयआकाशवाणीगगनचुंबी15/15 दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है चुनें। अनेकों बार (1)/ देख (2)/ चुका हूँ। (3)/ कोई त्रुटि नही है (4)4132 Result:

SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ – 01 के बारे में हमें कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट कैसा लगा और आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं.

Rajasthan GK Test-2 Third Grade Exam 2023 तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न

Telegram Group

Join Now

Leave a Comment